मेमू ट्रेन में महिला से मंगलसूत्र झपटा, यात्रियों ने तीन को दबोचा

पटना-गया स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन (03367) में शुक्रवार को जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के नेयामतपुर हाॅल्ट के पास दिनदहाड़े एक महिला से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास हुआ.

By Roshan Kumar | September 26, 2025 8:22 PM

गया जी. पटना-गया स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन (03367) में शुक्रवार को जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के नेयामतपुर हाॅल्ट के पास दिनदहाड़े एक महिला से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास हुआ. पीड़िता बेलागंज स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी और गया जा रही थी. महिला की चीख-पुकार सुनकर अन्य यात्री सक्रिय हो गये, जिससे दो बदमाश ट्रेन से उतरकर भाग गये, जबकि तीन महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इन्हीं का हाथ है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पुष्टि की कि घटना जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र में हुई. यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों में छिनतई और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. आरपीएफ और जीआरपी को संदिग्धों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से गाड़ियों में गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है