डांड़ में स्नान करने गये युवक की डूबने से गयी जान

प्रखंड के दूरमट्टा पंचायत अंतर्गत झगड़हवा डांड़ में रविवार की सुबह स्नान करने गए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी.

By ANAND KUMAR | August 31, 2025 7:18 PM

संग्रामपुर. प्रखंड के दूरमट्टा पंचायत अंतर्गत झगड़हवा डांड़ में रविवार की सुबह स्नान करने गए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरौना मुसहरी निवास अजय मांझी के रूप में हुई. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय रोजाना सुबह में शौच के लिए डांड़ की ओर जाता था और वहीं स्नान करता था. रविवार की सुबह भी वह डांड़ की ओर गया और काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की तो उसका कपड़ा डांड़ किनारे रखा हुआ था. इसके बाद डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन शुरू की तो उसका शव पानी से बरामद हुआ. शव बरामद होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया गया कि अजय मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और वह शादीशुदा था. वह अपने पीछे पत्नी और पांच छोटे-छोटे बच्चे को छोड़ गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के सरपंच रघुनंदन सिंह, मुखिया सुबोध यादव, पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे और हरपुर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इधर मृतक के भाई कारेलाल मांझी ने बताया कि भाई की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब बच्चों के पालन-पोषण पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. परिजनों ने सीओ से आर्थिक सहायता की मांग की है. इस संबंध में सीओ ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद परिजन को नियमानुसार मदद उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है