पागल कुत्ते ने कई लोगों को काटा, कई मोहल्ले दहशत में

करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक पागल कुत्ते के आतंक से कई मोहल्ले दहशत में हैं। टांड़पर बस्ती, करमाटांड़ बाजार, मंडलपाड़ा, सीताकाटा दासपाड़ा समेत आसपास के इलाकों में कुत्ते ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुत्ते ने नाक, पैर, गाल और गर्दन पर वार किए। घायल लोगों में गिरजा देवी, जाहिना बीबी, शकीला बीबी, सबीना बानु, शाहजहां अंसारी, साजिद अंसारी और अन्य शामिल हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने में भयभीत हैं। प्रशासन से तुरंत इस पागल कुत्ते को पकड़कर इलाके को सुरक्षित बनाने की मांग की जा रही है।

By UMESH KUMAR | August 31, 2025 7:34 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में एक पागल कुत्ते के आतंक से कई मोहल्ले दहशत में हैं. टांड़पर बस्ती, करमाटांड़ बाजार, मंडलपाड़ा, सीताकाटा दासपाड़ा और आसपास के कई इलाकों में एक पागल कुत्ते ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कुत्ते ने अपने रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति को काटा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ लोग कुत्ते के हमले से बच नहीं सके. कुत्ते ने कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनमें से कुछ को नाक में, कुछ को पैर में, कुछ को गाल में और कुछ को गर्दन में काटा गया है. इस घटना में घायल होने वालों में गिरजा देवी, जाहिना बीबी, शकीला बीबी, सबीना बानु, शाहजहां अंसारी, सद्दाम अंसारी की बहन, साजिद अंसारी, सुमित्रा देवी, और नंदिनी देवी का बेटा शामिल हैं. पागल कुत्ते के इस तरह से लोगों पर हमला करने की घटना से पूरे करमाटांड़ में डर का माहौल है. लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं, और प्रशासन से इस पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग कर रहे हैं ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है