मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल
फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-वंशीवाला के बीच मालगाड़ी के झटके एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना कीमैन राजेंद्र प्रसाद ने पहाड़पुर स्टेशन को
फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर-वंशीवाला के बीच मालगाड़ी के झटके एक व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना कीमैन राजेंद्र प्रसाद ने पहाड़पुर स्टेशन को दी. सूचना पर पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवान सी आर हेंब्रम, प्रकाश कुमार राणा व पोर्टर देवनंदन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घायल व्यक्ति को जिस बायां पैर, बायां हाथ, सिर में चोट लगी है. इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. कोडरमा पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकीं है. कुछ लोगों ने बताया कि घायल व्यक्ति को पहाड़पुर स्टेशन पर दो दिन पहले देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
