मंदार क्षेत्र में आज निकलेगी भगवान वासुपूज्य की रथयात्रा

जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर आज मंदार पर्वत शिखर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा

By SHUBHASH BAIDYA | September 5, 2025 7:49 PM

बौंसी. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर आज मंदार पर्वत शिखर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. जैन प्रबंधक पवन जैन ने बताया कि मंदार पर्वत शिखर पर आज निर्वाण लाडू चढ़ाकर जैन धर्मावलंबी धूमधाम के साथ निर्वाण महोत्सव मनायेंगे. इस अवसर पर भगवान वासुपूज्य की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. मौके पर देश के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में जैन श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर दिगंबर जैन मंदिर से गांधी चौक, हनुमान चौक, वापस मधुसूदन मंदिर, पंडा टोला, समवशरण बारामती जैन मंदिर, पापहरणी रोड के रास्ते मंदार पर्वत तलहटी स्थित जैन मंदिर तक भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद जैन श्रद्धालु भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा को अपने मस्तक पर लेकर मंदार पर्वत शिखर स्थित मोक्ष स्थली जैन मंदिर तक ले जायेंगे. जहां विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है