शिक्षक दिवस : लायंस सेवा सदन ने किया तीन शिक्षकों को सम्मानित

शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

By ANAND JASWAL | September 5, 2025 8:53 PM

दुमका नगर. शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को लायंस क्लब के सेवा सदन में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य व विशेष योगदान के लिए शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित झा एवं पूनम भगत को सम्मानित किया गया. शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गीत से सभी का अभिवादन किया गया. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा देबोस्मिता मुखर्जी द्वारा मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों की जीवनी एवं उनकी उपलब्धियां के बारे में बताया गया. सभी को प्रशस्ति पत्र, शाॅल, पुष्प गुच्छ, मेमेंटो एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल, अमिता रक्षित, डॉक्टर श्वेता स्वराज, अमूल पाल, मनोज कुमार घोष, पवन केसरी, राकेश सिंघानिया, चंदन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. मंच संचालन प्रदीप्त मुखर्जी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सतीश कुमार के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है