नगर विधायक ने सड़क व नाला निर्माण का किया शिलान्यास

Laying the foundation stone for the construction of the drain

By KUMAR GAURAV | August 31, 2025 7:34 PM

मुजफ्फरपुर : नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी ने अपने विधायक निधि से वार्ड नंबर 38 के अंतर्गत रामबाग महावीर स्थान के दक्षिण से अभय सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 15 के अंतर्गत कर्पूरी नगर में कन्हार वाली के घर के निकट से इंदु देवी के घर तक तथा कर्पूरी नगर गली नंबर 3 ट्रांसफार्मर के पास से होते हुए राम गोस्वामी के घर के बगल से विश्वनाथ महतो के घर तक, कर्पूरी नगर बर्फ फैक्ट्री रामचंद्र शाह के घर से होते हुए रामचन्द्र कापर के घर की ओर, लकड़ी ढाई श्री नारायण कॉलोनी में सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिल्यानाश किया. वार्ड 47 में पुलिस लाइन रोड कन्हौली स्थित श्री राम कॉलोनी रोड नंबर 4 में प्रोफेसर हरिश चन्द्र यादव के घर से नीरज सिंह के आवास तक, वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत मिठनपुरा अंसारी कालोनी में सड़क – नाला निर्माण कार्य का शिल्यान्यास किया. मौके पर वार्ड पार्षद गनीता देवी, दीपू सहनी, छेदी गुप्ता, रामचंद शाह, वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी, अर्जुन पासवान, वार्ड पार्षद पिंकी शाह, अनिल पासवान, सलामत अंसारी, सुनील कुमार रोनियार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है