कंसारी मंडल के निधन पर जताया गया शोक
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी निवासी व धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल का निधन हो गया. इससे पूरे समाज में शोक की लहर है. कंसारी मंडल न
जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी निवासी व धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल का निधन हो गया. इससे पूरे समाज में शोक की लहर है. कंसारी मंडल न केवल एक प्रखर अधिवक्ता थे, बल्कि समाज सेवा, न्याय और जनकल्याण के क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय रहा है. इसे लेकर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के जामताड़ा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें अनेकों भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी आदि शामिल हुए. सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कंसारी मंडल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कंसारी मंडल एक सच्चे समाजसेवी और न्यायप्रिय व्यक्तित्व थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
