खरीफ किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Roshan Kumar | September 24, 2025 8:37 PM

नीमचक बथानी. प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा खरीफ फसलों के लिए कीट प्रबंधन एवं रवि फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर विस्तार से जानकारी दिया गया. इस मौके पर सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र विकास कुमार, कृषि समन्वयक राजीव कुमार रंजन, दिलीप कुमार, हरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मणिकांत, मदन, अभिषेक रंजन समेत दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है