कटिहार-हावड़ा व सहरसा-हावड़ा एक्सप्रेस दो को रद्द

कटिहार-हावड़ा व सहरसा-हावड़ा एक्सप्रेस दो को रद्द

By RAJKISHOR K | September 1, 2025 7:05 PM

मालदा रेलवे स्टेशन के री-मॉडलिंग को लेकर लिया गया है निर्णय कटिहार मालदा डिवीजन में एनआई, प्रीएनआई एवं मालदा रेलवे स्टेशन के री-मॉडलिंग को लेकर इस रूट पर परिचालित 40 ट्रेनों को रद्द किया है. सात ट्रेन को डाइवर्ट एवं छह ट्रेन को पुनः निर्धारित किया है. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कालिता ने दी. ईस्टर्न रेल मंडल के मालदा में एनवाई, प्रीएनवाई वर्क एवं मालदा रेलवे स्टेशन के रीमॉडलिंग को लेकर 13033/13034 कटिहार हावड़ा कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं तीन सितंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर एक 13163/ 13164/ 13169/ 13170 सहरसा-सियालदा सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन दो सितंबर को रद्द रहेगी. 13160 जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन दो सितंबर को रद्द रहेगी. कटिहार मालदा कटिहार पैसेंजर ट्रेन 2 से लेकर 4 सितंबर तक रहेगी. एनजेपी- मालदा-एनजेपी दो एवं 3 सितंबर को रद्द रहेगी. इसके अतिरिक्त एनजेपी हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 3 सितंबर को, हल्दीबारी कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं तीन सितंबर को, हावड़ा राधिकापुर कालिक एक्सप्रेस ट्रेन तीन एवं चार सितंबर, बालूरघाट हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं 3 सितंबर को रद्द रहेगी. न्यू अलीपुरद्वार सियालदह तीस्ता दोसा एक्सप्रेस ट्रेन, 2 से लेकर 4 सितंबर तक, कोलकाता राधिका पुर एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं 3 सितंबर, सियालदह अलीपुरद्वार कंचन कन्या एक्सप्रेस ट्रेन दो एवं 3 सितंबर, सिलचर सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन तीन एवं पांच सितंबर, कामाख्या पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 2 सितंबर, सियालदह बालूरघाट एक्सप्रेस ट्रेन 2 एवं 3 सितंबर को रद्द रहेगी. बालूरघाट मालदा पैसेंजर ट्रेन 2 से लेकर 4 सितंबर तक रद्द रहेगी. जबकि दिल्ली कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल 2 सितंबर को, गया कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को कटिहार होकर चलेगी. पुनः निर्धारित होकर चलने वाली ट्रेन हावड़ा गुवाहाटी सरायगत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा राधिकापुर कॉलीग एक्सप्रेस ट्रेन, सियालदह सब्रूम कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह सिलचर कंचेनजुंगा एक्सप्रेस एवं पुरी कामाख्या एक्सप्रेस रीशेड्यूल होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है