करौंदाबेड़ा में शहीद मेला आज, 50 हजार मिशनरी होंगे शामिल

करौंदाबेड़ा में शहीद मेला आज, 50 हजार मिशनरी होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2025 10:35 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा में मंगलवार को शहीद मेला है, जिसमें 50 हजार मिशनरी शामिल होंगे. मेला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. रांची धर्मप्रांत के बिशप स्वामी विंसेंट आईंद समेत 200 पुरोहित, धर्मबहनें भाग लेंगे. करौंदाबेड़ा चर्च के तीन शहीदों फादर लॉरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि को लेकर करौंदाबेड़ा में समारोह होगा. 31 साल पहले घटी घटना को आज भी मिशनरी भुला नहीं पाये हैं. यह घटना दो सितंबर 1994 की है. छोटानागपुर के इतिहास में अमिट छाप बन गयी. घर-द्वार छोड़ मानव सेवा के लिए समर्पित दो पुरोहित व एक ब्रदर की दो सितंबर 1994 में निर्मम हत्या कर दी गयी थी. फादर लॉरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार जो करौंदाबेड़ा पल्ली में रह कर दीन-दुखियों की सेवा में लगे थे. परंतु, असामाजिक तत्वों ने इनकी हत्या कर दी थी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करौंदाबेड़ा में शहीद मेला सह श्रद्धांजलि समारोह होगा. तीनों शहीदों का समाधि स्थल एक ही स्थान पर है. यह पवित्र स्थल भी माना जाता है. यहां मिशनरी पूरी श्रद्धा के साथ भाग लेते हैं.

शहीदों का खून बेकार नहीं गया : फादर विलियम

निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा के पल्ली पुरोहित फादर विलियम होरो ने बताया कि छोटानागपुर के इतिहास में एक बहुत बड़ी घटना घटी थी. गुमला जिले के करौंदाबेड़ा पल्ली में सेवा के लिए समर्पित दो पुरोहित व एक ब्रदर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी, परंतु उनका खून बेकार नहीं गया. उनका खून धर्म का बीज बन गया, जो धीरे-धीरे अंकुरित होते हुए एक विशाल पेड़ बन गया और इस पेड़ की छांव के नीचे गुमला धर्मप्रांत के लाखों ख्रीस्त विश्वासी जीवन यापन कर रहे हैं.

हड़िया दारू बेचने पर होगी कार्रवाई

पालकोट पुलिस ने लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की हैं. खासकर युवाओं व वैसे पुरुषों को जो हड़िया व दारू पीकर वाहन चलाते हैं. हादसे के शिकार होते हैं. दो सितंबर को करौंदाबेड़ा में शहीदों की श्रद्धांजलि के दौरान लगने वाले मेला व राष्ट्रीय उच्च पथ के अगल बगल अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों को सख्त हिदायत दी है.

बिशप व विधायक भाग लेंगे

कार्यक्रम में गुमला के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का, गुमला के विधायक भूषण तिर्की, सिमडेगा विधानसभा के विधायक भूषण बड़ा व सिसई विधानसभा के विधायक जिग्गा सुसारन होरो समेत कई बड़े लोग भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है