करमा महोत्सव में गीत-नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

रानीश्वर में करमा महोत्सव के अवसर पर करमा समिति जगदीशपुर द्वारा फुटबॉल मैदान में भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण करमा व झुमर गीत नृत्य प्रतियोगिता रही। करमा गीत नृत्य में पूजा कुमारी (बोड़ा) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुनिता राय (छोटाहरखी) की टीम द्वितीय, सोनाली कुमारी (तिलाबाद) की टीम तृतीय और मीना कुमारी (जगदीशपुर) की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। झुमर गीत नृत्य में अनंत राय (मानिकडीह) की टीम प्रथम और बृंदावनी की मैनेजर टीम द्वितीय स्थान पाई। कार्यक्रम में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत मुखिया, थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

By ANAND JASWAL | September 1, 2025 9:05 PM

रानीश्वर : करमा महोत्सव के अवसर पर सोमवार को करमा समिति जगदीशपुर की ओर से फुटबॉल मैदान में एक भव्य आयोजन किया गया. आयोजन का मुख्य आकर्षण करमा और झुमर गीत-नृत्य प्रतियोगिता थी. करमा गीत-नृत्य प्रतियोगिता में बोड़ा की पूजा कुमारी की टीम को प्रथम पुरस्कार, छोटाहरखी की सुनिता राय की टीम को द्वितीय पुरस्कार, तिलाबाद की सोनाली कुमारी की टीम को तृतीय पुरस्कार, वहीं जगदीशपुर की मीना कुमारी की टीम को चतुर्थ पुरस्कार मिला. इसके अलावा, झुमर गीत-नृत्य प्रतियोगिता में मानिकडीह के अनंत राय की टीम को प्रथम पुरस्कार तथा बृंदावनी की मैनेजर टीम को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेम्ब्रम, बांसकुली पंचायत के मुखिया अशोक किस्कू, टोंगरा थाना प्रभारी गुरुदयाल मांझी, बृंदावनी के पूर्व मुखिया पंकज टुडू, करमा समिति जगदीशपुर के अध्यक्ष तपोधन कुमार, उपाध्यक्ष बासुदेव राय, सचिव संतोष राय, उप सचिव फुलचांद राय, सह कोषाध्यक्ष पवन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है