Kaimur News : पशुपालक की हत्या कर दो सौ भेड़ों की लूट के मामले में यूपी से दो आरोपित गिरफ्तार

भभुआ सदर. अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया के जंगल में एक पशुपालक की निर्मम हत्या कर उसके भेड़ों के लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पशुपालक की

By PANCHDEV KUMAR | August 14, 2025 9:40 PM

भभुआ सदर.

अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया के जंगल में एक पशुपालक की निर्मम हत्या कर उसके भेड़ों के लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पशुपालक की हत्या और भेड़ों की लूट मामले में अधौरा थाने की पुलिस ने यूपी के सोनभद्र जिले के रहनेवाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ साथ घटना में संलिप्त तीन पिकअप और लूटे गये 52 भेड़ों को बरामद किया है. धराये बदमाश सोनभद्र जिले के कोन निवासी जहीरुद्दीन रहमानी के बेटे इरफान रहमानी उर्फ शाहुल और राजकिशोर बारी के बेटे राहुल कुमार हैं. दोनों पिकअप चालक हैं. इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधी फरार बताये जाते हैं. उनकी पुलिस तलाश कर रही है. गुरुवार को एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छह अगस्त को अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के पास जंगल में भेड़ चरा रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गांव निवासी स्व चेतन पाल के बेटे रामायण पाल की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर उसके दो सौ भेड़ों की चोरी कर ली थी. इस मामले में मृतक के भाई के आवेदन पर अधौरा थाने में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने मामला दर्ज कर लिया गया था.पशुपालक की हत्या कर भेड़ों की चोरी में एसपी के निर्देश पर भभुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने मानवीय सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल सभी अपराधियों को चिंहित कर लिया और यूपी के सोनभद्र जिले के कोन गांव से पशुपालक के 52 भेडों को बरामद करते हुए चोरी कर ले जाने में प्रयुक्त तीन पिकअप को जब्त कर लिया. एसपी के जारी विज्ञप्ति के अनुसार पकड़े गये दोनों पिकअप चालकों ने घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त गुड्डू खान उर्फ रवाकश खान व उसके भाई ग्राम रोड़वा टोला पुरान पानी थाना कोन जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गौरतलब है कि जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया जंगल में भेड़ लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान लुटेरों ने बुधवार छह अगस्त को पशुपालक भगवानपुर थानाक्षेत्र के पिहरा गांव निवासी रामायण पाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. सूचना पर पुलिस ने पशुपालक के शव को काफी तलाश के बाद शुक्रवार आठ अगस्त को नग्न अवस्था में जंगल से बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने पशुपालक की हत्या कर लूटे गये 200 भेड़ में से 49 को उत्तर प्रदेश के कंजियारी मोड़ से बरामद कर लिया था..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है