Kaimur news : डीएम की बैठक में देर से पहुंचे 20 अधिकारियों के लिए गेट किया गया बंद, जवाब तलब
भभुआ कार्यालय. जिले के अधिकारी सिर्फ अपने कार्यालय में ही लेट से नहीं पहुंचते हैं या लेट के कारण आम जनता को ही सिर्फ परेशान नहीं करते हैं, बल्कि डीएम
भभुआ कार्यालय. जिले के अधिकारी सिर्फ अपने कार्यालय में ही लेट से नहीं पहुंचते हैं या लेट के कारण आम जनता को ही सिर्फ परेशान नहीं करते हैं, बल्कि डीएम के भी बैठक में चेतावनी के बावजूद वह लेट पहुंचते हैं. सोमवार को डीएम की होने वाली समीक्षा बैठक में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला, जहां जिले के 20 अधिकारी निर्धारित समय से विलंब से पहुंचे. इसके कारण उन्हें आधे घंटे तक बैठक में प्रवेश नहीं मिला और जिस सभागार में बैठक हो रही थी, उसका गेट बंद कर दिया गया था. इसमें लेट से पहुंचने वाले सभी 20 अधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग किया है. गेट बंद होने के कारण आधे घंटे तक बाहर खड़े रहे अधिकारी दरअसल प्रत्येक सोमवार को डीएम सुनील कुमार के द्वारा जिले के सभी विभागों की अधिकारियों के साथ चल रही योजनाओं में प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की जाती है. डीएम के द्वारा आमतौर पर यह देखा जा रहा था कि अधिकारी सोमवार को होने वाले समीक्षा बैठक में विलंब से पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पिछले सोमवार को ही उन्होंने सभी अधिकारियों को यह चेतावनी दे दी थी कि अगर वे अगली बैठक में विलंब से आते हैं, तो उन्हें बैठक में प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने यह अभी कहा था कि 10:00 बजे सुबह से बैठक शुरू होती है, जो भी अधिकारी 10 बजकर 5 मिनट तक आयेंगे उन्हें बैठक में प्रवेश दिया जायेगा. उसके बाद आने वाले अधिकारियों के लिए गेट बंद रहेगा. इस चेतावनी के बावजूद जब दो दिनों पहले सोमवार को समीक्षा बैठक हुई, तो उसमें भी अपने आदत के मुताबिक 20 अधिकारी निर्धारित समय अवधि में डीएम के बैठक में नहीं पहुंचे. इसके बाद डीएम ने संभालने के सभा कक्ष का दरवाजा बंद कर प्रवेश पर रोक लगा दी. इससे करीब आधे घंटे तक सभी अधिकारी सभाकक्ष से बाहर खड़े रहे एवं आधे घंटे बाद उन्हें डीएम ने प्रवेश दिया, लेकिन सभी अधिकारियों से विलंब से पहुंचने को लेकर जवाब तलब करने का आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश पर विलंब से पहुंचने वाले सभी बीस अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गची है. विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों के नाम रवि रंजन – जिला परिवहन पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रत्नेश कुमार सिंह- जिला कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह- कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण राजन कुमार – जिला शिक्षा पदाधिकारी गुंजेश कुमार -उत्पाद अधीक्षक भभुआ सुजीत कुमार सुमन -कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग भभुआ श्रीमती सरिता रानी- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस विकास कुमार – जिला कृषि पदाधिकारी शशि कुमार शशि – जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती प्रिया दीपिका – जिला खनन पदाधिकारी संदीप कुमार – कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग मोहम्मद अख्तर अली – प्रबंधक डीआरसीसी कृष्ण कुंदन – जिला नियोजन पदाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह – जिला परियोजना प्रबंधक जीविका के प्रतिनिधि सतीश कुमार – संयुक्त राज्य कर आयुक्त अखिलेश कुमार – कार्यपालक अभियंता सुन उच्च स्तरीय नाहर प्रमंडल हिमांशु पांडे – सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अंकित कुमार – सहायक अभियंता जमानिया नहर पंप कैनाल राकेश कुमार – जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
