जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित करें समाधान : एसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान प्राप्त

By SANU KUMAR DUTTA | August 26, 2025 6:17 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान प्राप्त सभी आवेदनों पर विचार कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित जांच एवं निष्पादन के लिए भेजा. जनता दरबार में भूमि विवाद, बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामले, शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. अपर समाहर्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को सभी मामले की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है