जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद, किसान परेशान
सिमरिया. इचाक धान अधिप्राप्ति केंद्र में जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. मिलर द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा
सिमरिया. इचाक धान अधिप्राप्ति केंद्र में जगह के अभाव में धान की खरीदारी बंद है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. मिलर द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा रहा है. प्रतिदिन किसान धान बेचने के लिए केंद्र पहुंच रहे हैं, लेकिन धान की खरीदारी नहीं होने की बात सुन कर मायूस होकर लौट जा रहे हैं. गोदाम की क्षमता 100 एमटी है. 10-15 किसानों से धान खरीदारी करने के बाद गोदाम भर जाता है. मजबूरन किसानों को बिचौलियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है. पैक्स अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि गोदाम भर जाने की सूचना डीएम जेएसएफसी कंपनी को दी गयी है, लेकिन धान का उठाव नही किये जाने से किसानों से धान की खरीदारी नहीं कर पा रहे है. दस हजार क्विंटल धान की खरीदारी करने का लक्ष्य है. 24 दिनों में 25 किसानों से 1474 सौ क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
