Jehanabad News : दो बाइकों की टक्कर में मैट्रिक के परीक्षार्थी समेत दो लोगों की मौत

मखदुमपुर. पटना- गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित टेहटा थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों में सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:25 PM

मखदुमपुर. पटना- गया राष्ट्रीय मार्ग स्थित टेहटा थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के समीप गुरुवार की शाम दो बाइकों में सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक काको थाना क्षेत्र के नोनही गांव निवासी बंटी मांझी एवं सेरथुआ बाजार निवासी नागमणि कुमार बताये जाते हैं, जबकि घटना में बेलांगज निवासी प्रेम मांझी भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार नोनही गांव निवासी बंटी मांझी एवं बेलांगज निवासी प्रेम मांझी गया से परीक्षा देकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था, वहीं सेरथुआ बिगहा निवासी नागमणि बाजार पर संचालित अपनी दुकान पर घर से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी सेरथुआ बाजार के समीप दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों को स्थानीय लोग एवं टेहटा थाने की पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नोनही गांव निवासी को मृत घोषित कर दिया, वहीं सेरथुआ निवासी नागमणि को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी. घटना में घायल रहे बेलागंज निवासी प्रेम मांझी ने बताया कि उनकी बहन की शादी नोनही गांव में है. वे अपने जीजा को परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे तभी घटना हो गयी. इधर, टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक नोनही गांव निवासी बंटी मांझी मैट्रिक का परीक्षार्थी था, जबकि दूसरा मृतक सेरथुआ बिगहा निवासी नागमणि व्यवसायी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है