जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी में 40 हजार से अधिक लोग हुए शामिल, देश में अमन-चैन के लिए मांगी दुआ
जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी में 40 हजार से अधिक लोग हुए शामिल, देश में अमन-चैन के लिए मांगी दुआ
आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के दनिहां पंचायत के बलिपाड़ा गांव में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में लोगों के चेहरे पर खुशी और क्षेत्र में रौनक का माहौल देखने को मिला. सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों मदरसों और इबादतगाहों में नमाज़ व सलातो-सलाम का सिलसिला शुरू रहा. हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश की खुशियां मनाने पहुंचे. साथ ही भीड़ में बुज़ुर्ग, नौजवान, महिलाएं एवं बच्चों के साथ अन्य सभी शामिल हुए. हाथ उठाकर देश समाज व इंसानियत की सलामती की दुआएं मांगी. क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर रंग-बिरंगे झंडे, रोशनी की झालरें और तिरंगे गुब्बारों से सजावट की गई थी. जगह-जगह मिलाद की महफ़िलें सजाई गयी. नात शरीफ़ व तकरीरें भी कही गयी. कई सामाजिक संगठनों ने लंगर, शर्बत व मिठाई का वितरण कर भाईचारे का संदेश दिया. बच्चों ने जुलूस में हाथों में बैनर लेकर अमन और मोहब्बत का पैग़ाम फैलाते दिखे. जुलूस में शामिल मौलानाओं ने कहा कि ईद-मिलादुन्नबी केवल जश्न का दिन नहीं बल्कि इंसानियत, रहमत और भाईचारे के संदेश को अपनाने का संकल्प लेने का अवसर है. पूरे देश में अमन-चैन और एकता की दुआओं की गूंज रही. लोगों ने अल्लाह से सभी समुदाय के लोगों को एक साथ मिलकर भाईचारा कायम रखने और सभी को तरक्की, स्वास्थ्य एवं खुशहाल रहने के लिए दुआ मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
