Jamshedpur news.जिलिंगगोड़ा की वीर डिबा किशुन मेमोरियल सोसाइटी टीम बनी विजेता

Jamshedpur news. काचा दारहा में आदिम सागेन अखड़ा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:01 PM

Jamshedpur news.

काचा दारहा में आदिम सागेन अखड़ा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. इसमें फाइनल मैच वीर डिबा किशुन मेमोरियल सोसाइटी जिलिंगगोड़ा और साइलेंट किलर मातकोमडीह के बीच खेला गया. इसमें वीर डिबा किशुन मेमोरियल सोसाइटी जिलिंगगोड़ा टीम विजय हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता महाबीर मुर्मू मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि महाबीर मुर्मू ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल खेल को लेकर बहुत क्रेज है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कमी है तो बस उन्हें उचित मंच देने की. इस अवसर पर भरत सरदार, बिष्णु मुर्मू, काजल मुर्मू, इंद्रेश हांसदा, सुखलाल सोरेन, नरसिंह मुर्मू, भागीरथी सोरेन, दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, करण कालिंदी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है