Dhanbad News: श्याम गुणगान महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Dhanbad News: उपमुख्य संवाददाता, धनबाद. ‘साथी हमारा कौन बनेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा..., हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए, सिर पर मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए..., सारे

By MANOJ KUMAR | January 10, 2026 2:23 AM

Dhanbad News: उपमुख्य संवाददाता, धनबाद. ‘साथी हमारा कौन बनेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा…, हर जनम में सांवरे का साथ चाहिए, सिर पर मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए…, सारे गांव से इतर लाकर मेरे बाबा को नहला दो, मेरे श्याम को नहला दो…’ जैसे सुमधुर भजनों से दुर्गा मंदिर रोड हीरापुर का वातावरण श्याममय हो उठा. मौका श्री श्याम भक्त मंडल, हीरापुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन शुक्रवार को श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर श्याम दरबार को खूब सजाया गया. श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार किया गया. मंडल के सदस्यों ने बाबा के ज्योति रूप का पूजन कर उन्हें दरबार में बिराजने के लिए भक्ति भाव से आमंत्रित किया. उसके बाद स्थानीय भजन गायकों ने मधुर भजनों की ऐसी स्वर लहरी बिखेरी की, भक्तगण सुर में सुर मिलाने लगे. पूजा दरबार श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठा. उसके बाद कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा व राजस्थान से आयीं कैमिता राठौड़ ने भावपूर्ण भजनों से श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. मौके पर बाबा को छप्पन भोग लगाया गया. स्थानीय कलाकारों में पंकज सांवरिया, पंकज मोदी, अरुण केजरीवाल, कृश मित्तल, विवेक अग्रवाल, पिंटू शर्मा के मधुर भजनों पर भक्तगण झूम उठे. ‘बाबा कृपा लुटाने लगा है, हमको खाटू बुलाने लगा है…’ भजन पर खूब तालियां बजी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, मिठू सरिया, मनोज खेमका, मोहित अग्रवाल, गोपी कटेसरीया, सुभाष चौधरी, देवेन तिवारी, वीरेंद्र भगत, रूपेश मनकसिया, पुरुषोत्तम रंजन, प्रदीप देवरालिया ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है