Jamshedpur News : एमजीएम में समय से पहले जन्मे गंभीर बच्चे का हुआ सफल इलाज
कमजोरी के कारण बच्चे को सांस लेने में हो रही थी कठिनाईJamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में समय से पहले जन्मे एक गंभीर नवजात का सफल
कमजोरी के कारण बच्चे को सांस लेने में हो रही थी कठिनाई
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में समय से पहले जन्मे एक गंभीर नवजात का सफल इलाज किया गया. जन्म के समय बच्चे का वजन बेहद कम था और उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही थी. लगभग एक माह पूर्व बच्चे के पिता नीलकंठ महतो उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां शिशु रोग विभाग में उसे भर्ती किया गया था. जांच के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि अत्यधिक कमजोरी के कारण बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राघवेंद्र और डॉ. सिद्धार्थ ने तुरंत इलाज शुरू किया. अस्पताल के इमरजेंसी फंड से बच्चे को सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गयी. पहले उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, फिर सी-पैप सपोर्ट दिया गया. धीरे-धीरे सुधार होने पर उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. लगातार उपचार के बाद बच्चे की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ. इसके बाद उसे मां के साथ लगभग दस दिनों तक निगरानी में रखा गया. पूरी तरह स्वस्थ होने पर मंगलवार को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
