चुनाव को लेकर प्रशिक्षण, प्रथम नियुक्ति पत्र व सामग्रियों को तैयार करने का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 26, 2025 8:29 PM

मुंगेर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोषांगों के चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए मतदान दलों के प्रथम नियुक्ति पत्र तामिला के लिए निर्देशित किया, जबकि प्रशिक्षण कोषांग को पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम से संबंधित हैंडस ऑन ट्रेनिंग के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया. सामग्री कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने अक्तूबर महीने के द्वितीय सप्ताह तक जिला स्तर से आपूर्ति की जाने वाली सभी सामग्रियों को तैयार कर लेने का निर्देश दिया. निर्वाचक नामावली के संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया. वाहन कोषांग को वाहन उपलब्धता कराने, कम्यूनिकेशन कोषांग को मतदान केंद्रवार प्रविष्टि पूर्ण करने, स्वीप कोषांग को माइक्रों प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था, ईवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया सेल कोषांग, प्रेक्षक कोषांग को उनके कार्यों एवं उनके दायित्वों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. नामांकन का डिजिटाइजेशन, अभ्यर्थियों का शपथ पत्र अपलोड करने, स्क्रूटनी, नामांकन वापसी के साथ सुविधा पोर्टल पर वाहन, बैठक, रैली आदि की अनुमति तथा काउंटिंग के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है