दुमका में इनडोर स्पोर्ट्स महाकुंभ 11-14 सितंबर तक

दुमका में 11 सितंबर से 15वां अशोक कुमार सिंह मेमोरियल इनडोर स्पोर्ट्स महाकुंभ शुरू होगा, जिसका उद्घाटन सुबह 10 बजे इंडोर स्टेडियम में होगा। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 से 14 सितंबर तक चलेंगी, जिनमें शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल और पावरलिफ्टिंग शामिल हैं। विभिन्न आयु वर्गों और वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। जिला खेलकूद संघ की बैठक में संघों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य उपस्थित थे, जिसमें आयोजन की अंतिम रूपरेखा पर चर्चा हुई। यह महाकुंभ खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा।

By ANAND JASWAL | September 1, 2025 11:57 PM

संवाददाता, दुमका. उपराजधानी दुमका में अशोक कुमार सिंह मेमोरियल 15वां इनडोर स्पोर्ट्स महाकुंभ का आयोजन 11 सितंबर से होगा, जिसका उद्घाटन सुबह 10:00 बजे इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा. 11 से 14 सितंबर तक चलने वाले इस जिला स्तरीय आयोजन में शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल और पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी. जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भाग लिया. प्रतियोगिताओं में शतरंज (पुरुष और 15 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिका), कैरम (15 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिका एकल, पुरुष एकल/युगल, महिला एकल, 50 वर्ष से ऊपर पुरुष युगल), बैडमिंटन (11 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिका एकल, 15 वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिका एकल/युगल, पुरुष/महिला एकल/युगल, 45 वर्ष से ऊपर पुरुष युगल), ताइक्वांडो (फिन, फ्लाई, बॉटम, फेदर एवं फाइट बालक/बालिका), कराटे (13, कैडेट, जूनियर, सीनियर, 21), पावरलिफ्टिंग (अंडर 60 किग्रा एवं 60 किग्रा ऊपर पुरुष/महिला), और बास्केटबॉल (पुरुष/महिला) शामिल हैं. इस बैठक में निमाय कांत झा, घनश्याम प्रसाद शाह, विकास झा, राजीव, स्मिता आनंद, उदय शंकर भारती, शिशिर कुमार घोष, मो हैदर अली, विकास कुमार, सौरभ दास, प्रकाश कुमार, मिट्ठू पांडे, कोमल कुमारी, संजीव कुमार एवं अमित कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है