भगवान गणेश की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

पाकुड़. डीबीएल कोल कंपनी के आमिरजोला स्थित कार्यालय में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2025 5:38 PM

संवाददाता, पाकुड़. डीबीएल कोल कंपनी के आमिरजोला स्थित कार्यालय में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दस दिवसीय गणेश उत्सव को कोल कंपनी में कार्यरत कर्मियों की पत्नियों के संगठन “हम सखियां एक डाल के ” काफी सक्रियता से संपन्न हुआ. डीबीएल कोल कंपनी कार्यालय में हर साल बड़े ही धूमधाम से गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें कन्या पूजन और हवन के साथ पूजन संपन्न होता है. 10 दिनों तक सुबह-शाम भगवान गणेश की आरती की जाती है.मौके पर डीबीएल के एबीपी ब्रजेश कुमार, पीएसपीसीएल के राकेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, केके सिंह, प्रिंस कुमार, जेपी राय, राजेश कर्ण, नृपेंद्र सिंह, पंडित शंकर ओझा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है