प्रतिमा स्थापित कर कुल देवता भगवान बलभद्र की हुई पूजा

प्रतिमा स्थापित कर कुल देवता भगवान बलभद्र की हुई पूजा

By SANU KUMAR DUTTA | August 31, 2025 5:39 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. ब्याहुत कलवार संघ द्वारा रविवार को पाकुड़िया स्थित बजरंगबली मंदिर में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजनोत्सव संपन्न हुआ. पुरोहित अरुण झा ने यजमान प्रमोद भगत और उनकी पत्नी रिंकी देवी के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा कराई. इसके बाद महाआरती, वंदना और पुष्पांजलि अर्पित कर कुलदेवता को नमन किया गया. पूजा व आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ. इस अवसर पर पूर्व मुखिया शिव शंकर भगत, शंभू भगत, जयप्रकाश भगत, विजय भगत, अमर प्रसाद भगत, ओमप्रकाश भगत, मोहन प्रसाद भगत, चंदन भगत, पूर्णेदु विमल, सुबोध भगत समेत समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है