hajipur news. स्कूलों में शिविर लगाकर छात्राओं को दिया गया एचपीवी टीका

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीमा सरोज ने बताया कि एचपीवी टीका गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव में अत्यंत प्रभावी है

वैशाली.

प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम क्षेत्र के कई विद्यालयों में चलाया गया, जिसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी का टीका दिया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीमा सरोज ने बताया कि एचपीवी टीका गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव में अत्यंत प्रभावी है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य किशोरियों को सुरक्षित रखना और भविष्य में होने वाली बीमारियों की आशंका को कम करना है. इन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सभी बच्चियों को यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे. इन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी बच्चियों को इस अभियान में शामिल कर टीकाकरण अवश्य करवाए. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को टीकाकरण के साथ-साथ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी. स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र की सभी योग्य बच्चियों तक इसका लाभ पहुंच सके. स्वास्थ्य कर्मी बिनोद शर्मा, जीवन कुमार, लालबाबू कुमार, जय प्रकाश, पवन कुमार, ताराकांत सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने इस कार्य में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >