एसएस क्लासेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला

By BIKASH JASWAL | September 5, 2025 8:48 PM

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के कहारपाड़ा में संचालित एस.एस.क्लासेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.तत्पश्चात शिक्षक सोनू सिंह द्वारा केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया. शिक्षक सोनू सिंह ने अपने संबोधन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं शिक्षक अपने ज्ञान के जरिए बच्चों में नैतिकता राष्ट्र प्रेम एवं कुछ कर गुजरने का जज्बा भरने का काम करता है. माता-पिता और शिक्षक दुनिया के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं. मौके पर जीतु रमानी,करण रमानी, विश्वजीत रमानी, रोहित अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है