Hajipur News : रवींद्र हत्याकांड में उपप्रमुख के पुत्र समेत छह पर एफआइआर दर्ज

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बीते 26 अक्तूबर की शाम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. स्थारवींद्र उर्फ बिल्ला की हुई इस

By Abhishek shaswat | October 28, 2025 6:01 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बीते 26 अक्तूबर की शाम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. स्थारवींद्र उर्फ बिल्ला की हुई इस हत्या के बाद थाने में पातेपुर प्रखंड की उपप्रमुख विमला देवी के पुत्र एवं पूर्व मुखिया रवींद्र राय उर्फ बबलू समेत छह लोगों और तीन अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एफआइआर मृतक के भाई रबिन कुमार के फर्द बयान पर पुलिस दर्ज हुई है. मृतक के भाई के अनुसार उसका भाई बिल्ला बाइक से पातेपुर की तरफ से आ रहा था कि पहाड़पुर स्कूल के पास पूर्व मुखिया एवं उपप्रमुख के पुत्र बबलू ने बाइक को हाथ देकर रुकवाया. मृतक के बाइक पर नीतीश कुमार पहले से बैठा हुआ था, जबकि घर के रास्ते में मृतक का भाई रबिन उसी रास्ते में टहल रहा था. वह भी अपने भाई के साथ बैठ गया था. हमलावरों ने मृतक पर गोली चलाई तो पीछे बैठा नीतीश कुमार भाग गया, जबकि मृतक का भाई रबिन भी किसी तरह जान बचाकर निकल गया. रबिन के अनुसार उसके भाई को बबलू ने गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देने छह लोग आए थे. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मृतक हमलावरों के शराब के धंधे में बाधा पहुंचाता था. इसी कारण उसकी हत्या की गयी है. मालूम हो कि मृतक भी बलिगांव और पातेपुर थाने में हत्या व अन्य आपराधिक मामले में आरोपित था. वही एफआइआर में आरोपितों में उपप्रमुख के पुत्र एवं पूर्व मुखिया बबलू पर जंदाहा थाने में नक्सली हमले के मामले दर्ज हैं तो बलिगांव में आर्म्स एक्ट और शराब के अवैध धंधे के केस का वांटेड है. बताया जाता है कि दोनों में पहले से भी शराब कारोबार को लेकर अदावत रही है. थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार के अनुसार इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है