महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर हो रही दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियां लगातार लाइसेंस के लिए थानों में आवेदन दे रही हैं. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा, हरपुर, कुसहर, अब्दुलपुर, तेलिया पोखर, डोगरा, कन्हौली, मंगरू चौक, पुरानी बाजार, गांधी चौक, पातेपुर रोड समेत 43 जगहों पर पूजा समारोह का आयोजन किया गया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश भी दिए गए है. पूजा समिति द्वारा लाइसेंस भी लिया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार तक 25 पूजा समिति द्वारा लाइसेंस निर्गत को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि क्षेत्र में 43 जगहों पर पूजा का आयोजन हो रहा है. जिसमें से 25 समितियों द्वारा लाइसेंस को लेकर अभी तक आवेदन प्राप्त हुआ है. बचे हुए पूजा समिति के सदस्य भी शीघ्र आवेदन कर के लाइसेंस प्राप्त कर ले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
