गुरगावां मौजा के रैयतों को मुआवजे के लिए ₹4.57 करोड़ की दरकार

मीनापुर-टेंगराहां पथ:मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर-टेंगराहां पथ के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गयी भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए कवायद तेज हो गयी है. पथ प्रमंडल विभाग-दो के

By Prabhat Kumar | December 3, 2025 7:08 PM

मीनापुर-टेंगराहां पथ:

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मीनापुर-टेंगराहां पथ के निर्माण के लिए अधिगृहीत की गयी भूमि के रैयतों को मुआवजा देने के लिए कवायद तेज हो गयी है. पथ प्रमंडल विभाग-दो के कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में मुख्यालय को अधियाचना भेजी है, जिसमें गुरगावां मौजा के रैयतों को भुगतान के लिए ₹4 करोड़ 57 लाख 78 हजार 925 रुपये मांगे हैं. कार्यपालक अभियंता ने मुख्यालय को भेजे पत्र में बताया कि इस पथ के लिए पूर्व में अलग-अलग मौजा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई पहले ही पूरी की जा चुकी है. अब केवल गुरगावां मौजा ही शेष रह गया है, जहां के रैयतों को मुआवजा दिया जाना है. कार्यपालक अभियंता ने अधियाचना पर गौर करते हुए मुख्यालय से शीघ्र राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके. इस कार्रवाई की जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भी दे दी है.

शिविर लगा होगा भुगतान

विभाग से राशि उपलब्ध होते ही गुरगावां मौजा के रैयतों को मुआवजा देने के लिए शिविर लगेगा. इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से शिविर की तिथि व स्थल का ब्योरा जल्द ही जारी किया जायेगा. रैयतों को भुगतान के लिए आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है