गणतंत्र दिवस परेड के लिए तीन कैडेट्स चयनित

माधव-12वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लंगट सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के तीन वरीय कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड (आरडीसी) के लिए हुआ है. कॉलेज के इतिहास में यह पहली

By LALITANSOO | November 19, 2025 7:36 PM

माधव-12

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लंगट सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के तीन वरीय कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड (आरडीसी) के लिए हुआ है. कॉलेज के इतिहास में यह पहली बार है जब एक ही सत्र में तीन कैडेट्स ने इस प्रतिष्ठित परेड में जगह बनायी है. प्राचार्य प्रोफेसर कनुप्रिया ने चयन पर एनसीसी ऑफिसर डॉ राजीव कुमार की सराहना की. चयनित होने वाले तीनों एनसीसी के अंतिम वर्ष के कैडेट्स हैं. अंडर ऑफिसर मोहम्मद सलमान का चयन प्रधानमंत्री रैली के लिए हुआ है. सार्जेंट संजीव कुमार का चयन कल्चरल (सांस्कृतिक कार्यक्रम) वर्ग के लिए हुआ है. सार्जेंट आशुतोष राज का चयन कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड के लिए हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है