गलती रिजल्ट दिया, अब कह रहे 15 दिन में सुधार देंगे
भारी गड़बड़ी पर बिफरे विद्यार्थीछात्र जदयू ने की इसकी शिकायतपरीक्षा नियंत्रक ने दिया आश्वासनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (23-25) के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ी की है.
भारी गड़बड़ी पर बिफरे विद्यार्थी
छात्र जदयू ने की इसकी शिकायतपरीक्षा नियंत्रक ने दिया आश्वासन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू ने पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (23-25) के परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ी की है. कई छात्रों के रिजल्ट लंबित हैं. इस परेशानी पर छात्र जदयू ने मोर्चा खोल दिया. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अंकित कुमार किशन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया. अंकित ने कहा कि विवि ने पांच दिसंबर को रिजल्ट तो दे दिया, पर 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अपडेट ही नहीं है. रोल नंबर डालने पर रिजल्ट नॉट पब्लिश्ड दिखा रहा है. इससे परीक्षार्थी तनाव में हैं. आरएलएसवाइ कॉलेज, बेतिया के छात्रों का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि रिजल्ट लंबित होने से छात्र नामांकन व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि तकनीकी खामियों को दूरकर 10-15 दिन में लंबित परिणाम ठीक कर प्रकाशित कर दिया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष गोलू ठाकुर, महासचिव अंकित सिंह, आदर्श सिंह, निखिल सिंह, आदर्श कुमार समेत दर्जनों छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
