Giridih News : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, चार जख्मी

Giridih News : जमुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर बलेयडीह (धुरैता ) के समीप जमुआ थाना क्षेत्र के पेटहंडी गांव निवासी रामेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र नरेश यादव की सड़क दुर्घटना

By MANOJ KUMAR | April 19, 2025 12:33 AM

Giridih News : जमुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर बलेयडीह (धुरैता ) के समीप जमुआ थाना क्षेत्र के पेटहंडी गांव निवासी रामेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र नरेश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. नरेश अपने चार अन्य मित्र विकास यादव, रंजन यादव, मुकेश यादव व अरविंद यादव के साथ डोरंडा से एक शादी कार्यक्रम में भाग लेकर कार संख्या जेएच 09एएस 7422 से अपने घर पेटहंडी गुरुवार की देर रात लौट रहा था. बलेयडीह के पास कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे नरेश यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

दो युवकों को रिम्स रांची रेफर किया गया :

घटना की सूचना मिलने पर हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज कराने को लेकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने विकास यादव व संदीप यादव काे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. परिजनों ने नरेश का अंतिम संस्कार कर दिया. नरेश की भतीजी की शादी 29 अप्रैल को होनी थी. उसकी मौत के बाद परिजन समेत गांव में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है