Deoghar news : यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी गयीं स्पेशल ट्रेनें, हेल्प डेस्क भी बनाया गया
संवाददाता, देवघर. जसीडीह-झाझा रेलखंड के लाहाबन और सिमुलतला के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार की रात से रेल परिचालन पूरी तरह बाधित है. इसके चलते यात्रियों को
संवाददाता, देवघर. जसीडीह-झाझा रेलखंड के लाहाबन और सिमुलतला के बीच मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शनिवार की रात से रेल परिचालन पूरी तरह बाधित है. इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें रद्द होने से यात्री जसीडीह स्टेशन पर फंसे हुए हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से जसीडीह स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां ट्रेनों की स्थिति की जानकारी दी जा रही है, साथ ही जसीडीह से आसनसोल तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्री आसनसोल पहुंचकर अपनी आगे की यात्रा शुरू कर सकें.
जसीडीह स्टेशन पर हेल्प डेस्क
वहीं यात्रियों की सुविधा और जानकारी के लिए रेलवे प्रशासन ने जसीडीह स्टेशन पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है. यहां यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति, वैकल्पिक मार्ग और रिफंड से संबंधित जानकारी दी जा रही है. ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.
यात्रियों की सुविधा के लिए जसीडीह- आसनसोल पैसेंजर चलाया गया
रेल परिचालन ठप होने के बाद यात्रियों को जसीडीह स्टेशन पर काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जसीडीह से आसनसोल तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है. ताकि यात्री आसनसोल पहुंचकर वहां से अपनी निर्धारित ट्रेनों को पकड़ सकें और यात्रा जारी रख सकें. इससे यात्रियों को कुछ राहत मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
