घरेलू विवाद में पति ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने शुक्रवार के अहले सुबह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. घटना

By Prabhat Khabar Print | May 3, 2024 6:11 PM

प्रतिनिधि, कटिहार . सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने शुक्रवार के अहले सुबह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू ऋषि 28 वर्ष का उसकी पत्नी से घरेलू विवाद हो गया था. इसी आक्रोश में पत्नी सहित घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. उसी दौरान छोटू ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. सुबह तकरीबन 3:10 बजे जब पत्नी की नींद टूटी तो देखा कि उसका पति कमरे में फंदा से झूल रहा है. यह देखकर पत्नी चीखते चिल्लाती पति के कमरे में गयी और उसे सहारा दिया तो उसका शरीर शिथिल पड़ चुका था तथा उसकी मौत हो गयी थी. महिला की आवाज सुनकर घर के सदस्य सहित आसपास के लोग घटनास्थल पर तथा शव को नीचे उतारा. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सहायक थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार किया. तदोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर घटना बाबत मृतक की पत्नी के बयान पर स्थानीय थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी के बयान पर नगर सहायक थाना में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version