प्रतिमा विसर्जन के साथ चार दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन
प्रतिमा विसर्जन के साथ चार दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान पाकुड़ द्वारा आयोजित 27वें गणपति महोत्सव का समापन शनिवार रात भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. श्रद्धालुओं ने “आस्चे बोछोर आबार हौबे ” के जयघोष के बीच नम आंखों से बप्पा को विदाई दी. चार दिनों तक आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पड़ोसी राज्य बंगाल और बिहार के साथ-साथ पाकुड़ जिले के कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया. अंतिम दिन डांडिया और मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें समिति सदस्य अजीत कुमार मंडल ने मटका फोड़कर पुरस्कार जीता. इसके बाद गणपति बप्पा की विशालकाय प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए शोभायात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और डांडिया की धुन के बीच विसर्जन शोभायात्रा बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब पर पहुंची, जहां प्रतिमा विसर्जित की गयी. विसर्जन के दौरान समिति के सदस्य भावुक नजर आये और अगले वर्ष पुनः गणपति बप्पा के आगमन की प्रार्थना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, संरक्षक संजय कुमार ओझा, सचिव अजीत मंडल समेत समिति के अनेक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
