विधायक ने किया दो आरसीसी पुल निर्माण का शिलान्यास
पीडब्लूडी रोड महादेव पथ में मनुष्मारा नदी पर 437.57 लाख की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास रविवार को विधायक ई अनिल कुमार ने किया.
मेजरगंज. प्रखंड की बसबिट्टा पंचायत अंतर्गत बसबीट्टा- रसलपुर पथ में बागमती नदी की शाखा पर 454.64 लाख की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण एवं डुमरी कला पंचायत में डुमरी कला कन्या विद्यालय से पीडब्लूडी रोड महादेव पथ में मनुष्मारा नदी पर 437.57 लाख की लागत से बनने वाले उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास रविवार को विधायक ई अनिल कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. उनका प्रयास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का है. इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. कहा कि अन्य जर्जर पुल व जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर चरणबद्ध तरीके से उनका प्रयास जारी रहेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, विधानसभा प्रभारी नंदकिशोर सिंह, पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन प्रताप, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, मंडल महामंत्री ज्योत नारायण, भाजपा नेता लालबाबू सिंह, किसान मोर्चा महामंत्री राम स्वार्थ पटेल, उमाशंकर पांडेय, गुलशन कुमार, राजा सिंह, संजीव सिंह, नीरज रस्तोगी, रमेश सिंह, भाग्य नारायण सिंह व धीरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
