गन प्वाइंट पर लूटपाट व मारपीट करने की प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के महिसार गांव निवासी संजय साह के पुत्र संतोष कुमार साह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के महिसार गांव निवासी संजय साह के पुत्र संतोष कुमार साह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुये बेलाही गांव निवासी शत्रुघ्न सहनी के पुत्र राजा कुमार सहनी समेत तीन को आरोपित किया है. बताया है कि वे एक व्यापारी है. विगत 29 अगस्त की देर शाम करीब 7:25 बजे गाढ़ा थाना क्षेत्र के खोपी गांव से एक गाय खरीद कर उसे अपनी पिकअप गाड़ी पर लोड कर महिसार के लिये चला. बीच रास्ते में बेलाही गांव के पुल के समीप तीन बदमाशों ने उनका पिकअप रूकवा कर खिड़की से खींचकर उन्हें बाहर निकाला और माथे पर पिस्टल से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. जख्मी होने के कारण वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आरोप लगाया है कि बदमाशों ने उनके जेब से 33 हजार रूपया नगद छीन लिया, वहीं गाड़ी का पेपर भी ले लिया. आरोपित राजा कुमार सहनी ने उनके गले से हनुमानी छीनने का प्रयास किया. इसी बीच ग्रामीणों के जमा होने पर सभी बदमाश फरार हो गये. ग्रामीणों के द्वारा उन्हें जख्मी देख सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
