युवकों के बीच मारपीट, एक घायल

शेरघाटी में बकरी चराने को लेकर विवाद

By Roshan Kumar | September 25, 2025 6:24 PM

शेरघाटी में बकरी चराने को लेकर विवाद प्रतिनिधि, शेरघाटी. थाना क्षेत्र के महपतापुर गांव में गुरुवार को बकरी चराने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही कुछ युवक आपस में भिड़ गये. विवाद के दौरान हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आयीं. घायल युवक मोहम्मद समीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल समीर ने बताया कि गांव के कुछ युवकों ने बकरी चराने की बात को लेकर उस पर, मोहम्मद इमरोज और मोहम्मद सरवर पर हमला किये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया. बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बकरी चराने को लेकर युवकों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गयी. एक युवक लहूलुहान हुआ है, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें लगी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है