सीतामढ़ी में डबल मर्डर केस का खुलासा, ससुर ने ही दिलवायी थी दामाद की हत्या कि सुपारी

कोईली गांव में दोहरे हत्यकांड में एसपी की गठित विशेष ने गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. कोईली गांव में 17 अगस्त की सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी.

By VINAY PANDEY | August 31, 2025 8:05 PM

प्रतिनिधि सीतामढ़ी. कोईली गांव में दोहरे हत्यकांड में एसपी की गठित विशेष ने गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. कोईली गांव में 17 अगस्त की सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई थी. घटना में मारे गए लोगों की पहचान दिलीप सिंह पिता स्व प्रदीप सिंह, साकिन कोईली निवासी व राजेश पासवान पिता स्व. रामदेव पासवान, साकिन भलहा, थाना बथनाहा के रूप में हुई थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.

–एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का हुआ था गठन

रविवार को एसपी अमित रंजन ने बताया कि एएसपी आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान, वीडियो फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त में भोला साह पिता मुन्नीलाल साह, निवासी हरिकेश, थाना सहियारा, बिकाठ राम पिता हरदेव राम, निवासी हरिकेश, थाना सहियारा व अकलु महतो पिता मेवालाल महतो, निवासी पंचगछीया, थाना बथनाहा के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपितों में से भोला साह के विरुद्ध पूर्व में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें मीनापुर थाना कांड संख्या 210/09 व 216/09 (धारा 392), कांटी थाना कांड संख्या 392/09, जीआरपी दरभंगा थाना कांड संख्या 60/09 और 63/09 तथा सन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 303/09 (धारा 392/34) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है. पुलिस की इस सफलता से इलाके में फैली सनसनी कुछ कम हुई है. हालांकि घटना ने यह जरूर साबित कर दिया कि घरेलू विवाद किस तरह खतरनाक मोड़ ले सकता है.

–कांट्रेक्ट किलर को दी थी हत्या की सुपारी

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक दिलीप सिंह लगातार अपनी पैतृक जमीन बेच रहा था. इस पर उसके ससुर अकलु महतो ने कई बार समझाने की कोशिश की. लेकिन दिलीप सिंह के अपमानजनक व्यवहार से तंग आकर उसने सुपारी किलर की मदद से दामाद के हत्या की साजिश रची. अकलु महतो ने भोला साह व बिकाठ राम को एक लाख रुपये में सुपारी दी थी. इसके एवज में अग्रिम राशि के रूप में पहले 12 हजार रुपये दिए गए थे और हत्या के बाद 5 हजार रुपये और दिए गए.

बॉक्स में

–हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त भोला साह के बयान पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार (टेगाड़ी/कुल्हाड़ी), लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नं. बीआर30एजी/2151), दो मोबाइल फोन व घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है