थावे में अनियंत्रित बाइक पलटने से ससुर-दामाद गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के काबिलासपुर गांव के समीप रविवार को एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी.

By GOVIND KUMAR | August 31, 2025 5:59 PM

गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के काबिलासपुर गांव के समीप रविवार को एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. वहीं हादसे में ससुर और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. घायलों में मांझा थाने डोमाहाता गांव के निवासी रहमान मियां और उनके दामाद मोहम्मद हाफिज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक से किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए विशेष देखरेख में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है