Darbhanga : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक एवं कर्मचारियों ने रखा उपवास
पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में शिक्षक, कर्मचारी ने धरना दिया तथा उपवास रखा.
दरभंगा. पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में शिक्षक, कर्मचारी ने धरना दिया तथा उपवास रखा. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, संचालन विनोद भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन फतह आलम ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के दम पर पुरानी पेंशन हर हाल में लागू कराया जायेगा. शिक्षक-कर्मचारियों से 14 सितंबर को पटना में प्रस्तावित पेंशन महारैली में भाग लेने को कहा्क. डॉ एकबाल अहमद, प्रवक्ता संजीत कुमार झा सुमन ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी तक नहीं करना, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति एवं विद्यालय अध्यापकों और विशिष्ट शिक्षकों को अद्यतन महंगाई भत्ता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व में नियोजित विद्यालय अध्यापकों व विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरन्तरता का लाभ शीघ्र देने की मांग की. प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभु यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन वाजिब हक है. मौके पर नौशाद अली, मो. इमरान, सुरेश मंडल, राज कुमार, कमरे आलम, संतोष कुमार यादव, दया शंकर राज, पंकज कुमार विमल, शिवजी कामति, शाहनवाज आलम; अनिल कुमार, राजा कुमार पासवान, सोनू कुमार, राघव कुमार, राजू कुमार सिन्हा, संतोष मंडल, विनोद भारती, विकास रंजन, अश्वनी राम, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
