हजरत मोहम्मद की याद में निकला ईद मिलादुन्नबी जुलूस
पाकुड़िया. प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया.
पाकुड़िया. प्रखंड में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी शामिल हुए और हजरत मोहम्मद की सीख को याद किया. विधायक श्री मरांडी ने सबसे पहले सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को हजरत मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची मोहब्बत होगी. जुलूस में सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. विधायक श्री मरांडी ने कहा कि हजरत मोहम्मद का दुनिया में आना सभी के लिए खैर व बरकत की बात है. जुलूस के दौरान लोगों ने हजरत मोहम्मद की सीख को याद किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर नेजाद अली, डॉ मैनुल हक़, नेजाम अंसारी, आबेद अंसारी , मोईन अंसारी, सिकंदर अली, तनवीर आलम, शांजंहा अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
