East Singhbhum News : ज्योतिष बताकर तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला से एक लाख की ठगी
घाटशिला. ग्रह दोष को तंत्र-मंत्र से दूर करने का झांसा देकर कथित ज्योतिष ने एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना घाटशिला थाना
घाटशिला.
ग्रह दोष को तंत्र-मंत्र से दूर करने का झांसा देकर कथित ज्योतिष ने एयरफोर्स से सेवानिवृत्त महिला से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर ली. घटना घाटशिला थाना क्षेत्र के सांढपुरा स्थित बैंक कॉलोनी के आनंद मंगल भवन के समीप मंगलवार को हुई. इस संबंध में पीड़िता नुआग्राम निवासी सुनीता त्यागी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रही थी. एक व्यक्ति स्वेटर पहने हुए आया. वह किसी डॉक्टर का पता पूछने लगा. उन्होंने किसी अन्य से पूछने की सलाह दी. इसी दौरान दूसरा व्यक्ति वहां रुक गया. पहले व्यक्ति ने खुद को ज्योतिष विद्या जानने वाला बताया. वह ग्रह-दोष, बीमारी और पारिवारिक संकट की बातें कहकर डरा दिया. वह भयभीत हो गयी. वह घर जाने लगी, तो दूसरे व्यक्ति ने बार-बार रुकने को कहा. दोनों ने भाग्य दोष को तंत्र-मंत्र से दूर करने की बात कही. दोनों ने कथित पूजा-पाठ और उपाय के नाम पर कपूर मंगवाया. फिर पैसे व आभूषण साथ रखने को कहा. पीड़िता से अंगूठी, गले की चेन, बैग में रखे नकद रुपये, मोबाइल फोन समेत करीब एक लाख रुपये मूल्य का सामान ले लिया. इसके बाद पांच कदम आगे जाने को कहकर दोनों आरोपी फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
