bhagalpur news. दुनिया के टॉप फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए नवगछिया के डॉ पुरंजन मिश्र
हांगकांग बैपटिस्ट विश्वविद्यालय में अक्षय ऊर्जा वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत नवगछिया के लाल डॉ पुरंजन मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है
ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर हांगकांग बैपटिस्ट विश्वविद्यालय में अक्षय ऊर्जा वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत नवगछिया के लाल डॉ पुरंजन मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा प्रकाशित वर्ष 2025 की टॉप दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में उन्होंने अपनी जगह बनायी है. इस सूची में दुनिया भर के उन वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने शोध कार्य से वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालते है. इस सूची में शामिल होना नवगछिया, भागलपुर और राज्य के लिए गर्व का विषय है. मालूम हो कि पुरंजन नवगछिया के संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक मक्खातकिया निवासी स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ मिश्र और आभा देवी के सुपुत्र हैं. पुरंजन ने जैव प्रौद्योगिकी और अक्षय ऊर्जा, खासकर हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र अपने शोध कार्यों से विशेष पहचान बनायी है. उनके अब तक 60 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
नवगछिया हाईस्कूल से किया मैट्रिक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
