पर्यटकों के लिए डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत आज से
राजधानी पटना में पर्यटकों को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है.
– सौ रुपये प्रति पर्यटक भुगतान कर गंगा किनारे करेंगे ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार – बस पर्यटकों को गंगापथ से दीघा रोटरी से कंगन घाट तक लेकर जायेगी और फिर वापस दीघा लौटेगी. सुबोध कुमार नंदन संवाददाता, पटना. राजधानी पटना में पर्यटकों को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से लंबे इंतजार के बाद डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. मंगलवार को दिन में 12.30 बजे दीघा रोटरी ( गोलंबर) के पास से इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे. मौके पर पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक प्रबंध निदेशक नंद कुमार भी मौजूद रहेंगे. पर्यटन निगम के अनुसार यह बस वर्ष 2013 में खरीदी गयी थी, जो 2014 में निगम को मिली थी. पहले इसका रजिस्ट्रेशन केवल 20 सीटों पर हुआ था, लेकिन अब छत पर 20 अतिरिक्त सीटें लगायी गयी हैं. इस तरह कुल 40 पर्यटक एक साथ सफर का आनंद ले सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार यह डबल डेकर बस पर्यटकों को गंगापथ से दीघा रोटरी से कंगन घाट (पटना सिटी) तक लेकर जाएगी और फिर वापस दीघा लौटेगी. लगभग 14 किलोमीटर की इस यात्रा में पर्यटक गंगा की लहरों के मनोहारी दृश्य के साथ-साथ किनारे बने प्राचीन मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार कर सकेंगे. फिलहाल इस सेवा का किराया प्रति व्यक्ति 100 रुपये निर्धारित किया गया है. निगम को उम्मीद है कि यह बस सेवा पटना की पर्यटन संभावनाओं को नयी ऊंचाई देगी और गंगापथ पर सफर करने वाले पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
