अब 23 से 28 सितंबर तक होगी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता
KAIMUR NEWS.छह से 13 सितंबर तक होनेवाले जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि को परीक्षा और पंजीयन आदि कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है. अब जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर तक आयोजित होंगे.
पूर्व में 6 से 13 सितंबर तक होनी थी प्रतियोगिता
भभुआ सदर.
छह से 13 सितंबर तक होनेवाले जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि को परीक्षा और पंजीयन आदि कारणों से आगे बढ़ा दिया गया है. अब जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर तक आयोजित होंगे. कला संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कैमूर सुमन सौरभ ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व सहभागिता के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन व निबंधन प्रपत्र संधारित करने की अंतिम तिथि चार सितंबर तक निर्धारित किया गया था, लेकिन जिले के अधिकतर विद्यालयों के प्रतिभागियों का पंजीयन व निबंधन प्रपत्र आशा अनुकूल प्राप्त नहीं होने के कारण पूर्व निर्धारित अवधि को रद्द कर दिया गया है. बताया कि पुनः पंजीयन एवं निबंधन प्रपत्र संधारित करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर तक विस्तारित किया गया है, इसमें अवकाश अवधि में भी पंजीयन एवं निबंधन प्रपत्र कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न खेलों में अलग- अलग आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं का अब तक 98 विद्यालय के 1900 खिलाड़ी अपना निबंधन करा चुके है. जिला खेल कार्यालय में खिलाड़ियों के निबंधन के लिए ,शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार पटेल, शौकत अली गद्दी, पप्पू कुमार, इम्तियाज अली, रमेश कुमार सिंह, रणजीत कुमार, रविन्द्र पासवान उमेश प्रसाद, राजीव कुमार, असरफ अली को विभिन्न प्रखंडों में लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
