हाथी पीड़ितों के बीच चावल व तिरपाल का वितरण
हाथी पीड़ितों के बीच चावल व तिरपाल का वितरण
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत के पतराटोली के कल्याण डांग व घुटबहार पंचायत बिनझियाबंध गांव के बसंती समद के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. साथ ही घर में रखे अनाज खा गये थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को दी. इसके बाद विधायक ने हाथी प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए तत्काल सहयोग के रूप में चावल, तिरपाल, मोबिल, टॉर्च आदि का वितरण किया. विधायक ने कहा कि मादक पदार्थ घर में न रखें. उन्होंने अनावश्यक हाथी को नहीं छेड़ने की भी बात कही. कहा कि अगर वन विभाग के अधिकारी सूचना के बाद लापरवाही बरतते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, सांसद प्रतिनिधि फ्रांसिस बिलुंग, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारु, पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो, सुनील जोजो, रोयान डांग, ब्रेवर समद, जीवन समद, जीवन डांग, जुसफ लुगून, सूजन डांग आदि उपस्थित थे.
हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त
जलडेगा. थाना क्षेत्र के लोंबोई कुतलूपानी हाथी ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की अहले सुबह तीन बजे झुंड से बिछड़ा एक हाथी ने वाल्टर सुरीन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान घर की छत व दीवार गिरने से कई घरेलू सामान भी दब कर बर्बाद हो गये. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत की मुखिया शिशिर डांग घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. साथ ही क्षति का आकलन करते हुए वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इधर, क्षेत्र में हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
