कार्यपालक सहायकों ने मांगों को लेकर सरकार की नीति पर की चर्चा

सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी लंबित मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई

By VINAY PANDEY | August 31, 2025 7:16 PM

शिवहर: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के निर्देश पर रविवार को जिला इकाई की ओर से संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों के प्रति उदासीन रवैये, मांगों की पूर्ति में टाल-मटोल एवं बीपीएसएम के नाकारात्मक व्यवहार को देखते हुए (करो या मरो) के फॉमूले पर सरकार की नीति के विरुद्ध अपनी लंबित मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी विभाग के कार्यपालक सहायक की उपस्थिति में जिला सचिव दयाशंकर प्रसाद ने कहा कि वे लंबे समय से नियमित राज्यकर्मियों की तरह काम कर रहे हैं.लेकिन उन्हें समान दर्जा और वेतनमान नहीं मिला रहा है. संविदा कर्मियों ने यह भी कहा कि कई कर्मचारियों की आकस्मिक दुर्घटना या बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी है.लेकिन उनके परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली है.संविदा कर्मियों और कार्यपालक सहायकों ने सरकार से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं पर तुरंत ध्यान दें और उनकी मांगों को जल्द से जल्द हल करें, नहीं तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. मौके पर जिला मंत्री धीरज पटेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सौरव वर्मा, मीडिया प्रभारी चन्दन जयसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपक कुमार सिंह अवधेश कुमार, आदित्य कुमार, रोहित शर्मा, नौशाद आलम, मोहम्मद फारूक, विजय कुमार, धीरज कुमार, सीता कुमारी, संजू कुमारी, राजेश कुमार, सुशांत कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है