जामताड़ा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन को लेकर हुआ मंथन
अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर न्याय की मांग की है.
संवाददाता, जामताड़ा. परिसदन में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत बैठक हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने और नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पर्यवेक्षक अरुण यादव, मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी, बोकारो विधायक श्वेता सिंह और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य उपस्थित हुए. इस दौरान प्रेस वार्ता पर्यवेक्षक अरुण यादव ने कहा कि अगले पांच दिनों तक जामताड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरकर न्याय की मांग की है. प्रभारी सह बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक कर्मठ, जनप्रिय और ज़मीनी कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपना है. इसके लिए हम गांव-गांव, पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. वहीं, मंत्री इरफ़ान अंसारी ने स्पष्ट किया कि जिलाध्यक्ष के चयन की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष होगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के प्रभारी अरुण यादव बनाए गए हैं और मैं इसमें किसी प्रकार की भूमिका नहीं निभा रहा हूं. मौके पर दीपिका बेसरा, नंदकिशोर सिंह, इरसाद उल हक आरसी, विजय दुबे, प्रभु मंडल, अशोक नायक, बीरबल अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
